Total Pageviews

Tuesday, April 5, 2011

मर्डर-2 शूटिंग में मनसे का खलल

मुंबई. मनसे कार्यकर्ताओं की दबंगई बढ़ती जा रही है.मर्डर-2 के निर्देशक मोहित सूरी फिल्म सिटी में शूटिंग में व्यस्त थे. तभी वहां मनसे कार्यकर्ता धमक गए और यूनिट सदस्यों को कार्ड दिखाने को कहा. जबकि यूनिट सदस्यों का कार्ड चेक करने का अधिकार फिल्म फेडरेशन और सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन को है. परेशान मोहित ने फिल्म निर्माता महेश और मुकेश भट्ट को फोन लगाया. महेश ने तत्काल पुलिस को फोन कर दिया. इस संबंध में महेश भट्ट का कहना था कि मनसे चाहती है कि हम लोग उसके लोगों के साथ काम करें. जिसके लिए वह निर्माता निर्देशकों को परेशान कर रही है. परंतु बॉलीवुड उनकी दबंगई के आगे घुटने नहीं टेकेगा.

No comments:

Post a Comment