Total Pageviews

Tuesday, April 5, 2011

"लैला मैं लैला" करेंगी याना गुप्ता

मुंबई. याना गुप्ता फिल्म "दिल्ली चलो" में जीनत अमान के जाने-माने गाने "लैला मैं लैला" पर डांस करती नजर आएँगी. यह गाना फिरोज खान की " कुर्बानी"  से रिमिक्स किया गया है. 1970-80 के दशक में मशहूर रहीं ग्लैमरस अदाकारा जीनत अमान ने खुद इस गाने को देखा और वे याना का काम देखकर बहुत खुश हुई. इस गाने के बारे में खुद याना का कहना है, "मैं शुरू से ही जीनत अमान की फैन रही हूं। खासकर इस गाने पर तो मैं बहुत शौक से डांस करती थी."

No comments:

Post a Comment