Total Pageviews

Wednesday, April 13, 2011

पटकथा लेखक सचिन भौमिक का निधन

मुंबई.जाने-माने पटकथा लेखक सचिन भौमिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने आराधना, लव इन टोकियो, कोई मिल गया और कृष जैसी फिल्मों के लिए काम किया था। वह 82 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। उनके परिवार के सूत्रों ने बताया भौमिक ने उपनगरीय मुंबई में अंतिम सांस ली। अपने पांच दशक के फिल्मी करियर के दौरान भौमिक ने नासिर हुसैन, ऋषिकेष मुखर्जी, जे. ओम प्रकाश, सुभाष घई और राकेश रोशन जैसे फिल्म निर्देशकों के साथ काम किया। उन्होंने आराधाना, लव इन टोकियो, ब्रह्मचारी, कारवां, गोलमाल, हम किसी से कम नहीं, ऐन इवनिंग इन पेरिस, आई मिलन की बेला, जानवर, ताल, करण अर्जुन, सोल्जर, कोई मिल गया और कृष जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी। उन्होंने राजा रानी नाम की एक फिल्म का निर्देशन भी किया था। इस फिल्म में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिका में थे।

No comments:

Post a Comment