Total Pageviews

Saturday, April 2, 2011

‘जोकर’ की 50 फीसदी शूटिंग पूरी

मुंबई, (देश दुनिया). निर्देशक शीरीष कुंदर ने 3डी फिल्म ‘जोकर’ की शूटिंग महज तीन हफ्ते में 50 फीसदी पूरी कर ली है। चंडीगढ़ में शूटिंग के पहले शेडय़ूल के दौरान फिल्म के अहम हिस्सों को शूट कर लिया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। अमूमन बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग में 70-80 दिन का शेडय़ूल रखा जाता है, लेकिन 3डी फिल्म के लिहाज से शिरीष काफी फास्ट चल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment