Total Pageviews

Saturday, April 2, 2011

साक्षी तंवर की लम्बी छलांग

मुंबई, (देश दुनिया). काशीनाथ सिंह के उपन्यास काशी का अस्सी पर आधारित बनने वाली फिल्म 'मोहल्ला 80' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। डॉ चंद्र प्रकाश की इस फिल्म में सन्नी देओल और साक्षी तंवर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. एकता कपूर के शो कहानी घर घर की से घर घर में पहचान बना चुकीं साक्षी पिछले कई सालों से टीवी पर काम कर रही हैं। साक्षी बताती हैं कि उनके लिए यह बड़ी बात है कि उन्हें डॉ चंद्रप्रकाश के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। डॉ चंद्रप्रकाश साक्षी के चुनाव पर कहते हैं कि उनकी कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है और वैसे किरदार के लिए उन्हें कोई सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक ऐसी अदाकारा चाहिए थी, जो उस किरदार में रच बस सके और दर्शकों को कुछ अटपटा सा न लगे। उन्होंने साक्षी को कहानी घर घर की के कई एपिसोड में देखा था और उन्होंने महसूस किया कि वे उस किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठेंगी। सन्नी देओल को इस बारे में बताया कि वे एक टीवी अदाकारा के साथ उनकी जोड़ी बनाना चाहते हैं तो सनी तुरंत तैयार हो गये और उन्होंने कहा कि साक्षी का काम उन्होंने भी देखा है और वैसे भी कहानी की जिस तरह की मांग हो उसके अनुरूप ही कलाकारों का चयन करना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment