मुंबई (देश दुनिया). युवा प्रतिभाओं को मौका देने के लिए यशराज फिल्म्स के वाई फिल्म की विधिवत लांचिंग हो ही गई. पहली फिल्म लव का दी एंड होगी. वाई फिल्म्स के बैनर तले इस वर्ष तीन फिल्म प्रदर्शित करने की योजना है. यशराज फिल्म के उपाध्यक्ष आदित्य चोपड़ा का कहना है कि युवाओं से सम्बंधित फिल्में ही रिलीज़ होगी. वाई फिल्म्स की कमान एम टीवी के पूर्व प्रमुख आशीष पाटिल के हाथ होगी.
No comments:
Post a Comment