Total Pageviews

Friday, April 1, 2011

चलो दिल्ली का फर्स्ट लुक जारी



मुंबई. अभिनेत्री लारा दत्ता की फिल्म चलो दिल्ली का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म में उके साथ विनय पाठक हैं. एक समारोह में फिल्म के बारे नें जानकारी दी गयी. ये फिल्म 29  अप्रैल को रिलीज़ होगी. शशांत शाह ने निर्देशन किया है.

No comments:

Post a Comment