मुंबई. विद्या बालन डर्टी पिक्चर में बेहद ग्लैमरस लुक में दिखाई देंगी। वे मिलन लुथरिया की इस फिल्म में सिल्क स्मिथा पर आधारित रोल करेंगी। विद्या को हाल ही में उनके कॉस्ट्यूम्स के स्कैच दिखाए गए जिसे देखकर विद्या थोड़ी परेशान थीं। विद्या फिल्म में पेंट्स, लो नेक्स और पेटीकोट पहनें दिखेंगी। विद्या को साड़ी पहनना पसंद है लेकिन वे फिल्म में साड़ी में नहीं दिखेंगी। विद्या के लिए ये हॉट कॉस्ट्यूम हैंडल करना थोड़ा मुश्किल होगा। उन्होंने फिल्म के लिए वजन भी बढ़ाया है इसलिए वे थोड़ी और परेशान हैं। विद्या ने जब स्कैच देखे तो मिलन से कहा कि ये कॉस्ट्यूम शूट के 30 दिन पहले तैयार करवा लें ताकि वे इन्हें ट्राय करके देख सकें और इनमें सहज हो सकें। फैशन डिजाइनर निहारिका खान जो विद्या के कॉस्ट्यूम डिजाइन कर रही हैं कहती हैं मैं जल्द से जल्द कॉस्ट्यूम फाइनल करने की कोशिश कर रही हूं। फिल्म की शुरूआत में तो वे साधारण कपड़ों में ही दिखेंगी लेकिन स्टार बनने के बाद उनके कॉस्ट्यूम्स अलग होंगे। इसके बाद उन्हें सफलता से असफलता की ओर भी दिखाया जाएगा जिसके लिए कुछ अलग डिजाइन करना होगा। एकता कहती हैं विद्या फिल्म के एक हिस्से में दुबली और एक में थोड़ी मोटी दिखेंगी। मिलन कहते हैं विद्या बालन फिल्म में बहुत ग्लैमरस नजर आएंगी जो बच्चों का खेल नहीं है। विद्या ने जब मुझसे कॉस्ट्यूम्स के ट्रायल के लिए कहा तो मुझे हैरानी नहीं हुई। मैं उनका काम आसान करना चाहता हूं।
Total Pageviews
Wednesday, April 6, 2011
पेटीकोट पहनें दिखेंगी विद्या बालन
मुंबई. विद्या बालन डर्टी पिक्चर में बेहद ग्लैमरस लुक में दिखाई देंगी। वे मिलन लुथरिया की इस फिल्म में सिल्क स्मिथा पर आधारित रोल करेंगी। विद्या को हाल ही में उनके कॉस्ट्यूम्स के स्कैच दिखाए गए जिसे देखकर विद्या थोड़ी परेशान थीं। विद्या फिल्म में पेंट्स, लो नेक्स और पेटीकोट पहनें दिखेंगी। विद्या को साड़ी पहनना पसंद है लेकिन वे फिल्म में साड़ी में नहीं दिखेंगी। विद्या के लिए ये हॉट कॉस्ट्यूम हैंडल करना थोड़ा मुश्किल होगा। उन्होंने फिल्म के लिए वजन भी बढ़ाया है इसलिए वे थोड़ी और परेशान हैं। विद्या ने जब स्कैच देखे तो मिलन से कहा कि ये कॉस्ट्यूम शूट के 30 दिन पहले तैयार करवा लें ताकि वे इन्हें ट्राय करके देख सकें और इनमें सहज हो सकें। फैशन डिजाइनर निहारिका खान जो विद्या के कॉस्ट्यूम डिजाइन कर रही हैं कहती हैं मैं जल्द से जल्द कॉस्ट्यूम फाइनल करने की कोशिश कर रही हूं। फिल्म की शुरूआत में तो वे साधारण कपड़ों में ही दिखेंगी लेकिन स्टार बनने के बाद उनके कॉस्ट्यूम्स अलग होंगे। इसके बाद उन्हें सफलता से असफलता की ओर भी दिखाया जाएगा जिसके लिए कुछ अलग डिजाइन करना होगा। एकता कहती हैं विद्या फिल्म के एक हिस्से में दुबली और एक में थोड़ी मोटी दिखेंगी। मिलन कहते हैं विद्या बालन फिल्म में बहुत ग्लैमरस नजर आएंगी जो बच्चों का खेल नहीं है। विद्या ने जब मुझसे कॉस्ट्यूम्स के ट्रायल के लिए कहा तो मुझे हैरानी नहीं हुई। मैं उनका काम आसान करना चाहता हूं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment