Total Pageviews

Wednesday, April 6, 2011

चुलबुल पांडे और मुन्नी का फिर साथ

मुंबई. दबंग की मुन्नी यानि मलाइका अरोड़ा  अब एक बार फिर चुलबुल पांडे सलमान खान  के साथ
‘दबंग 2’ में नजर आएँगी। मुन्नी बदनाम हुई... जैसा ही एक फड़कता और मादक गीत दबंग के सीक्वल में रखा जाएगा। फिल्म अब गाँव से हटकर शहर में आ जाएगी, इसलिए मुन्नी का हुलिया थोड़ा बहुत बदला हुआ नजर आएगा, लेकिन अदाएँ वे ही रहेंगी। अरबाज ‘दबंग 2’ की शुरुआत मुन्नी पर फिल्माए जाने वाले गीत से करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने कई संगीतकारों को गाने की धुन बनाने के लिए कहा है। 

No comments:

Post a Comment