मुंबई. कैटरीना कैफ रुपहले पर्दे पर जल्द ही ऐसी दुल्हन के रूप में जलवे बिखेरेंगी, जो अपनी शादी में खुद ही घोड़ी पर सवार होकर मंडप तक जाती है। आगरा में ताजमहल के पास इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घोड़ी पर बैठी कैटरीना ने जब बैंड की धुन पर ठुमके लगाए तो देखने वाले ‘शीला की जवानी’ को भूल गए और बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ गया। मौका था यशराज बैनर की फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ की शूटिंग का, जो दो दिन से आगरा में ताजमहल के पास चल रही है। निर्देशक अली के निर्देशन में बारात की शूटिंग ताज के पीछे महताब बाग में हुई। लोगों में कैटरीना का क्रेज इस कदर था कि लोकेशन पर सुबह से ही भीड़ लग गई। लंबे इंतजार केबाद दोपहर साढ़े तीन बजे कैटरीना जैसे ही सेट पर पहुंचीं, लोग बेकाबू हो गए। क्रीम कलर की सितारों जड़ी चोली और लाल रंग का घाघरा पहने कैफ को बड़ी जद्दोजहद के बाद शूटिंग स्थल ले जाया गया। इसके बाद ‘लाइट...सांउड.. कैमरा... और एक्शन’ के साथ ही बैंड की धुन शुरू हो गई और बाराती नाचने लगे। कैटरीना घोड़ी पर बैठकर डांस करती नजर आईं। फिल्म के हीरो इमरान पैदल चल रहे थे। कैट को इस अंदाज में नाचते देख लोगों के दिल की धड़कनें रुक गई थीं। भारी शोरशराबे से शूटिंग बाधित होने लगी तो भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। बारात मंडप स्थल तक पहुंची, जहां इमरान ने कैटरीना संग और पाकिस्तानी कलाकार अली अब्बास जफर ने सारा खान के साथ सात फेरे लिए। शूटिंग में अभिनेता कंवलजीत, परीक्षित साहनी सहित छोटे पर्दे के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया।
Total Pageviews
Thursday, April 7, 2011
घोड़ी पर बैठी कैटरीना
मुंबई. कैटरीना कैफ रुपहले पर्दे पर जल्द ही ऐसी दुल्हन के रूप में जलवे बिखेरेंगी, जो अपनी शादी में खुद ही घोड़ी पर सवार होकर मंडप तक जाती है। आगरा में ताजमहल के पास इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घोड़ी पर बैठी कैटरीना ने जब बैंड की धुन पर ठुमके लगाए तो देखने वाले ‘शीला की जवानी’ को भूल गए और बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ गया। मौका था यशराज बैनर की फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ की शूटिंग का, जो दो दिन से आगरा में ताजमहल के पास चल रही है। निर्देशक अली के निर्देशन में बारात की शूटिंग ताज के पीछे महताब बाग में हुई। लोगों में कैटरीना का क्रेज इस कदर था कि लोकेशन पर सुबह से ही भीड़ लग गई। लंबे इंतजार केबाद दोपहर साढ़े तीन बजे कैटरीना जैसे ही सेट पर पहुंचीं, लोग बेकाबू हो गए। क्रीम कलर की सितारों जड़ी चोली और लाल रंग का घाघरा पहने कैफ को बड़ी जद्दोजहद के बाद शूटिंग स्थल ले जाया गया। इसके बाद ‘लाइट...सांउड.. कैमरा... और एक्शन’ के साथ ही बैंड की धुन शुरू हो गई और बाराती नाचने लगे। कैटरीना घोड़ी पर बैठकर डांस करती नजर आईं। फिल्म के हीरो इमरान पैदल चल रहे थे। कैट को इस अंदाज में नाचते देख लोगों के दिल की धड़कनें रुक गई थीं। भारी शोरशराबे से शूटिंग बाधित होने लगी तो भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। बारात मंडप स्थल तक पहुंची, जहां इमरान ने कैटरीना संग और पाकिस्तानी कलाकार अली अब्बास जफर ने सारा खान के साथ सात फेरे लिए। शूटिंग में अभिनेता कंवलजीत, परीक्षित साहनी सहित छोटे पर्दे के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment