'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' दिल्ली में
फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' की शूटिंग दिल्ली में शुरू हो गयी है. इस फिल्म में एक बार फिर रणबीर सिंह और अनुष्का शर्मा हैं. वहीँ प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहिन परिणिता भी अहम् किरदार में है. फिल्म के एक दृश्य में वे रणबीर के साथ नजर आ रही हैं.
No comments:
Post a Comment