रामू की लव स्टोरी में माही
मुंबई. राम गोपाल वर्मा की आगामी फिल्म ए लव स्टोरी होगी. ये फिल्म एक्ट्रेस मारिया सुसैराज पर आधारित है. मारिया ने अपने फ्रेंड के साथ मिलकर एक आदमी की हत्या कर दी थी और उसे टुकड़ों में काट दिया था. इस फिल्म में माही गिल मारिया का किरदार अदा करेगी.
No comments:
Post a Comment