Total Pageviews

Wednesday, April 13, 2011

अरशद वारसी की एलएलबी जॉली

मुंबई. अरशद वारसी अब एक वकील की भूमिका में आ रहे हैं. सर्किट और बब्बन जैसी भूमिकाओं के लिए चर्चा में आ चुके वारसी की नई फिल्म है जॉली एलएलबी, जिसमें वह शाहरुख की जगह लेंगे. पिछले साल फंस गए रे ओबामा से मशहूर हुए डायरेक्टर सुभाष कपूर की यह तीसरी फिल्म होगी. जॉली एलएलबी के जरिए वह न्याय व्वयस्था पर कटाक्ष करना चाहते हैं. पहले इस फिल्म में शाहरुख खान को लिए जाने की चर्चा थी, लेकिन बाजी अरशद वारसी मार ले गए हैं. जॉली एलएलबी फिल्मकार कपूर के अपने अनुभवों पर आधारित है. सुभाष कपूर एक पत्रकार के तौर पर काम कर चुके हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली की अदालतों का खासा अनुभव है. उनका मानना है कि अदालतों की असलियत वैसी नहीं है जैसी फिल्मों में दिखाई जाती है. वह बताते हैं, "जब मैं पत्रकार था तो मुझे अदालतों की कार्रवाई देखने के काफी मौके मिले. वहां हालात बॉलीवुड की फिल्मों से बिल्कुल अलग है."

No comments:

Post a Comment