मुंबई. फिल्म निर्माता व निर्देशक रामगोपाल वर्मा को उलूल जुलूल बयानबाजी से विवादों मे रहने की आदत सी हो गई है। रामू ने अब भगवान राम व उनके परिवार पर सवाल खड़े किए हैं। रामू ने सवाल किया है कि राम ने अयोध्या की जनता के लिए क्या किया है। रामनवमी के अवसर पर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है, "राम ने अपनी पत्नी सीता के लिए रावण के खिलाफ व्यक्तिगत युद्ध करने के अलावा अयोध्या की जनता के लिए क्या किया है।" यही नहीं भगवान राम के नामराशि निर्देशक रामू ने अयोध्या के महाराज दशरथ पर भी टिप्पणी की है। रामू ने दशरथ के बारे में ट्वीट किया है "मुझे आश्चर्य है अपनी स्वार्थी पत्नी कैकेयी की इच्छापूर्ति के लिए अपने बेटे को जंगल में भेजने वाले राजा दशरथ को स्वर्ग नसीब हुआ" । रामू यहीं नहीं रूके उन्होंने लक्ष्मण के बारे मे टिप्पणी की कि "क्या लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला को अपने पति के साथ वन में न जाने के लिए नर्क नसीब हुआ।"
No comments:
Post a Comment