मुंबई. डायरेक्टर जूलियन शनाबेल की अगली फिल्म का नाम है मिराल। जो पिछले दिनों काफी दिनों से विवादों में चल रही है। फिल्म में भारतीय मूल की अदाकारा फ्रीडा पिंटो लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी इस्राइल फिलीस्तीन के संदर्भों में है। इसी वजह से इसके स्टार जूलियानो मेर खामिस की दिनदहाड़े हत्या भी कर दी गयी थी। लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि फिल्म को इसे जॉनी डेप और जेवियर बारडेम जैसे हॉलीवुड सुपरस्टारों का भी समर्थन मिल रहा है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की कहानी एक अनाथ लड़की की है जो इस्राइल फिलीस्तीन की सीमा के पास रहती है। इस अनाथ लड़की की कहानी पिंटो ने निभाई है। गौरतलब है कि इस फिल्म से पहले भी फ्रीडा ने बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर में एक अनाथ लड़की की ही भूमिका निभाई थी। इस बारे में फ्रीडा का कहना है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।
No comments:
Post a Comment