Total Pageviews

Friday, April 8, 2011

सलमान खान लेंगे असिन का चुम्बन


मुंबई. अभिनेता सलमान खान आखिकार अपनी आने फिल्म में साथी कलाकार को किस करने के लिए तैयार हो गए हैं। वे अपनी आने वाली फिल्म "रेडी" में असिन के साथ किस करते नजर आएंगे। हालांकि ये बात और है कि यह लिप-लॉक सीन न होकर गालों पर एक चुंबन होगा। सूत्रों के मुताबिक निर्देशक अनीज बज्मी और असिन द्वारा सलमान के किस सीन के लिए राजी न होने के कारण पूछे जाने पर सलमान को आखिरकार इसके लिए सहमत होना पड़ा। फिल्म की पटकथा का अहम भाग होने के कारण वे इसके लिए राजी हो गए। गौरतलब है कि खान अपनी फिल्मों में लिप-लॉक दृश्यों से हमेशा दूर ही रहे हैं। इसलिए पहले उन्होंने "रेडी" में उनकी को स्टार असिन के साथ किस सीन देने से मना कर दिया था।

No comments:

Post a Comment