Total Pageviews

Friday, April 8, 2011

मार-धाड़ करते नजर आएंगे अमिताभ

मुंबई. अमिताभ बच्चन फिल्म 'बुड्ढ़ा-होगा तेरा बाप' में मार-धाड़ करते नजर आएंगे। अमिताभ स्वीकार करते हैं कि बीते सालों के दौरान उन्होंने अपने अभिनय में किसी के साथ मुक्केबाजी के रोमांच की कमी महसूस की। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "मैंने लम्बे समय से न तो किसी को मुक्का मारा, न लात मारी और न ही किसी पर हमला किया। मैंने बीते करीब 15 सालों से ऐसा नहीं किया लेकिन 'बुड्ढ़ा.' में मुझे इसका अवसर मिला है। मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैं इसकी कमी महसूस कर रहा था।" वह कहते हैं, "मैं एक्शन निर्देशकों के साथ दोबारा काम करने के लिए बहुत उत्सुक था.. मैंने सालों से ऐसा नहीं किया था. मैं इसके लिए बहुत आतुर था।"

No comments:

Post a Comment