मुंबई. दबंग की कामयाबी के बाद अभिनव कश्यप जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में शुरू करेंगे। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के साथ उन्होंने करार किया है. अगले महीने से फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में होगी। इस फिल्म का शीर्षक अभी तक तय नहीं हो पाया है, लेकिन अभिनव का कहना है कि अस्थाई तौर पर फिल्म का नाम प्रोजेक्ट 18 रखा है। यह फिल्म रोमांस, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर होगी. वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीइओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा कि अभिनव कश्यप जैसे लोकप्रिय निर्देशक के साथ काम करना उनके लिए खुशी की बात है।
No comments:
Post a Comment