Total Pageviews

Friday, April 1, 2011

"नॉटी @ 40" को प्रदर्शन की अनुमति

मुंबई. दिल्ली उच्च न्यायालय ने अभिनेता गोविंदा की भूमिका वाली फिल्मी "नॉटी @ 40" को 15 अप्रैल को प्रदर्शित करने की अनुमति दे दी है. फिल्म के निर्माताओं के बीच पैसे को लेकर जारी विवाद के कारण फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगी थी. न्यायाधीश वी.के. जैन ने कहा कि प्रतिवादी अनुज शर्मा (निर्माता) को फिल्म का प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाती है.फिल्म के सह निर्माता संदीप कपूर का शर्मा के साथ मतभेद हो जाने पर फिल्म के प्रदर्शन में विलम्ब हो गया था. कपूर ने 1.32 करोड़ रूपए शर्मा से दिलाने के लिए वर्ष 2009 में अदालत का दरवाजा खटखटाया था. कपूर ने कथित रूप से यह राशि शर्मा को अग्रिम भुगतान के रूप में दी थी. शर्मा के वकील द्वारा एक करोड़ रूपए का ड्राफ्ट न्यायालय में जमा करने पर न्यायालय ने शर्मा को फिल्म का प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी. न्यायालय ने हालांकि राशि को जारी करने की मांग करने वाली कपूर की याचिका खारिज कर दी.  

No comments:

Post a Comment