मुम्बई। दबंग फेम सोनाक्षी सिन्हा को जीरो फिगर में जरा भी यकीन नहीं है। मुम्बई में एक ब्रांड प्रमोशन कार्यक्रम में सोनाक्षी ने कहा कि वह सेहतमंद रहने में यकीन करती है, साइज जीरो में नहीं। सोनाक्षी ने कहा कि दबंग के बाद मैंने अपना वजन कम किया है लेकिन फिट रहना ही मेरे लिए सबसे अहम है। इस मौके पर रितिक रोशन भी उनके साथ मौजूद थे। सोनाक्षी ने कहा कि रितिक उनके पसंदीदा कलाकार है और वह रितिक के साथ काम करना चाहती है। इस मौके पर रितिक ने कहा कि सोनाक्षी बेहद मेहनती है और उन्हें बड़ा स्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
No comments:
Post a Comment