Total Pageviews

Sunday, April 10, 2011

अब कोरियोग्राफी छोड़ना चाहती हैं फराह

मुंबई. फराह खान अब कोरियोग्राफी छोड़ना चाहती हैं। फराह ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘तीस मार खां’ जैसी फिल्मों में बतौर निर्देशक प्रशंसा बटोर चुकी हैं। फराह ने कहा कि वह अपने पति शिरीष कुंदर की आगामी फिल्म ‘जोकर’ के लिए निर्माता बन गई हैं, जिसके चलते उनके पास कोरियोग्राफी के लिए काफी कम समय बचा है। फराह ने कहा, मैं लंबे वक्त तक कोरियोग्राफी से अंतराल लेना चाहती हूं। मैंने काफी पहले ऐसा कर दिया होता, लेकिन आपको दोस्तों के लिए ऐसा करना होता है और आप काम नहीं छोड़ पाते। उन्होंने कहा, कभी-कभार किसी गाने की कोरियोग्राफी करना अच्छा होता है, लेकिन अब मैं निर्देशक और निर्माता हूं। अब मैं कोरियोग्राफी को सक्रियता के साथ नहीं करना चाहती।

No comments:

Post a Comment