मुंबई. सुनिधि चौहान की खनकती आवाज अब एक एनीमेशन फिल्म "रियो" के संवाद में सुनाई देगी। फिल्म में उन्होंने "ज्वैल" नाम के तोते के डायलॉग्स को अपनी आवाज दी है। वे कहती हैं कि "ज्वैल" को आवाज देने के बाद मुझे यह विश्वास हो गया है कि मैं किसी भी एनिमेशन फिल्म के लिए अपनी आवाज दे सकती हूं। मुझे यह फिल्म संयोग से मिली। मैंने फॉक्स के प्रोड्यूसर से गाने के लिए संपर्क किया था, लेकिन जब मुझसे पूछा गया कि क्या मैं एक किरदार को आवाज दे सकती हूं तो मैंने थोड़ा हिचकिचाते हुए हामी भर दी।"
No comments:
Post a Comment