मुंबई. पिछले साल फिल्म "रावण" में साथ काम करने के बाद बॉलीवुड मैरिड कपल ऎश्वर्या और अभिषेक बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। राजकुमार संतोषी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म "लेडीज एंड जैंटलमैन" में दोनों मुख्य किरदार निभाएंगे। हालांकि कुछ समय पहले अभिषेक ने इस फिल्म में साथ काम करने की बात को यह कहते हुए नकार दिया था कि अभि-ऎश कपल पैकेज नहीं हैं। लेकिन अब इस जोड़ी ने साथ काम करने की बात को कंफर्म को कर दिया है। इस फिल्म में अभिषेक अविश्वसनीय पति और ऎश्वर्या सीधी-सादी पत्नी का रोल करेंगी। फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई से शुरू होगी और मुंबई, रोम, न्यूयॉर्क और मलेशिया के खूबसूरत लोकेशन्स पर इसे फिल्माया जाएगा।
No comments:
Post a Comment