Total Pageviews

Thursday, April 7, 2011

ताजी सब्जियों का जूस पीती हूं

लंदन. अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो को खुद अपने 'फिगर' पर शक है। उनका कहना है कि वो खुद को बेहद सेक्सी नहीं मानतीं अलबत्ता उनकी साफ और खूबसूरत त्वचा का राज सब्जियों का जूस है।
स्लमडॉग मिलेनियर से पूरी दुनिया में चर्चित हुई फ्रीडा पिंटो ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं ढे़र सारी ताजी सब्जियों का जूस पीती हूं। इसमें धनिया, काली मिर्च का इस्तेमाल करती हूं जिससे यह ज्यादा स्वादिष्ट बनता है। यह मेरी त्वचा को चमकदार बनाता है। साथ ही इससे डाइजेशन भी अच्छा होता है। फ्रीडा सौंदर्यप्रसाधन निर्माता कम्पनी लॉरिएल की प्रचारक हैं और इसी वजह से उनकी खूबसूरती को लेकर तरह तरह के सवाल किए जाते हैं। फ्रीडा भारतीय शास्त्रीय नृत्य के विभिन्न रूपों के साथ साथ साल्सा में भी प्रशिक्षित हैं और खबर है कि अपनी इसी रुचि से संबंधित एक फिल्म वह कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले दिनों ही एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड फिल्मों में उनकी अधिक दिलचस्पी नहीं है। फ्रीडा भले खुद को बहुत सेक्सी न मानें लेकिन सच यही है कि उनके दीवानों की भी अच्छी खासी तादाद है। उन्हें चाहने वाले कई ऐसे भी हैं, जिनसे उनके रिश्ते सुर्खियां बटोरते हैं। वह अपने पूर्व प्रचारक और आठ साल के प्रेमी रोहन अन्ताओ के साथ काफी रहीं, लेकिन 2009 की शुरुआत में स्टार बनने के बाद उन्होंने यह सगाई तोड़ दी| इसके बाद 'स्लमडॉग मिलियनेर' फिल्म के सह अभिनेता देव पटेल के साथ डेटिंग की भी खूब चर्चा रही, जो उनसे छह साल छोटे हैं। हालांकि, इस रिश्ते का अफसाना अभी तय नहीं है।

No comments:

Post a Comment