Total Pageviews

Thursday, September 1, 2011

भारतीय रेलवे के ब्रांड एंबेसेडर 'जेम्स बांड'

मुंबई.(देश दुनिया). भारत में 'जेम्स बांड सिरीज 23' की शूटिंग होने जा रही है और इसको बनाने वाली फिल्म कंपनी इयान प्रोडक्शन यदि रेल मंत्री की बात मान लेती है तो 'जेम्स बांड' भारतीय रेलवे के ब्रांड एंबेसेडर बन जाएंगे, जिसका फायदा भारत को देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मिलेगा। आगामी महीनों में देश के कुछ चुनिंदा शहरों में 'जेम्स बांड सिरीज 23' की शूटिंग होने वाली है। इयान प्रोडक्शन ने भारतीय रेल मंत्रालय से अनुमति मांगी है कि वह अहमदाबाद-गोआ मार्ग पर चलने वाली रेलगाड़ी पर जेम्स बांड को कुछ स्टंट (चलती हुई ट्रेन पर) फिल्माने की अनुमति दे। वह भी तब, जब पूरी ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई हो। जेम्स बांड की भूमिका अदा करने वाले हॉलीवुड स्टार डेनियल क्रैग ये स्टंट करने वाले हैं। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के सामने जब अनुमति का मामला आया तो उन्होंने कहा कि मैं यह अनुमति दे सकता हूं और बदले में फिल्म कंपनी से कोई चार्ज भी नहीं लूंगा लेकिन शर्त इत‍नी है कि डेनियल क्रैग भारतीय रेल के ब्रांड एंबेसेडर बन जाएं। फिल्म कंपनी ने रेल मंत्री की इस मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है। 'जेम्स बांड सिरीज 23' में डेनियल क्रैग के अलावा कबीर बेदी के अलावा अशोक अमृत भी नजर आएंगे। दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग दरियागंज, चांदनी चौक और सरोजनी नगर में भी होगी जबकि अहमदाबाद के अलावा गोआ में भी कुछ दृश्य शूट किए जाएंगे। 19 साल बाद यह दूसरा अवसर है जबकि जेम्स बांड 007 सिरीज की किसी फिल्म की शूटिंग भारत में होगी। इससे पहले 1983 में जेम्स बांड की 'ऑक्टोपैसी' की कुछ शूटिंग उदयपुर में हुई थी। तब उदयपुर के महाराणा भगवत सिंह ने इसकी अनुमति दी थी। इस फिल्म में जेम्स बांड का किरदार रॉजर मूर ने निभाया था और इसने काफी बिजनेस ‍भी किया था। 

No comments:

Post a Comment