मुंबई. (देश दुनिया). देशद्रोही फिल्म के एक्टर और निर्माता कमाल राशिद खान ने कैटरीना कैफ का नाम लेकर एक नये बवाल को जन्म दे दिया है. कमाल ने टीम इंडिया के लगातार हारने पर कहा है कि अगर बॉलीवुड क्वीन कैटरीना कैफ सारे टीम मेंबर्स को गले लगाकर किस कर ले तो टीम इंडिया का मनोबल बढ़ेगा और वो हारना बंद कर देगी. कमाल ने कहा कि कैट अगर ऐसा करती हैं तो वे एक नेक मकसद के लिए ऐसा करेगी जिससे उनके पूर्व साथी सलमान खान भी काफी खुश होंगे। कमाल खान ने किंग फिशर मॉडल पूनम पांडे के सेमी न्यूड फोटो देखकर उन्हें बेशर्म और बर्बाद जिस्म वाला कहा था। उन्होने कहा था कि उनसे अच्छी तो राखी सावंत हैं जो कम से कम इस तरह कपड़े तो नहीं उतारती।
No comments:
Post a Comment