Total Pageviews

Tuesday, September 6, 2011

मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कश्मीरा शाह


मुंबई. (देश दुनिया). सेक्सी बेब कश्मीरा शाह ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में जाने का मन बना लिया है। सूत्रों के अनुसार कश्मीरा मराठी फिल्म 'जय जय महाराष्ट्र मजा' में एक जर्नलिस्ट का रोल करने वाली हैं.ये फिल्म सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्म है। इस फिल्म के बारे में कश्मीरा ने बताया, "फिल्म में मेरा एक पॉजिटिव रोल है। मैं एक ऐसे जर्नलिस्ट को रोल अदा कर रहीं हूं जो हर गलत बात पर अपनी आवाज उठाती है।" कश्मीरा कहती हैं, "मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं बता सकती लेकिन यह एक अलग फिल्म है जो वास्तविकता पर आधारित है और सामाजिक प्रवृत्तियों में बदलाव पर बात करती है।

No comments:

Post a Comment