मुंबई. (देश दुनिया). शाहरुख खान अपनी फिल्म रा.वन के प्रदर्शन के बाद वह धूम्रपान करना छोड़ देंगे।
किंग खान ने कहा मैं उन लोगों में से एक हूं, जो हर रोज अपने सपने को जीते हैं। उन्होंने कहा, मैं फिल्म रा.वन के प्रदर्शन का इंतजार कर रहा हूं। उसके बाद मैं धूमपान छोड़ने की पूरी कोशिश करुंगा। निर्देशक रोहित शेट्टी की रोमांटिक फिल्म में काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा फिलहाल मैं रा.वन के प्रचार कार्यक्रम में काफी व्यस्त हूं। फिल्म में काम करने के बारे फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। रा.वन को बनाने की लागत करीब 110 करोड़ रुपये आई है। इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे। उन्होंने कहा मैंने इस फिल्म में अभिनेता और निर्माता की दोहरी भूमिका निभाई है इसलिए इसकी दोगुनी सफलता की उम्मीद भी कर रहा हूं। यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment