Total Pageviews

Friday, October 7, 2011

संतोषी की फिल्म में अंकिता शौरी

मुंबई. (देश दुनिया). अगर सबकुछ ठीक रहा तो मिस इंडिया इंटरनेशनल 2011 अंकिता शौरी राजकुमार संतोषी की फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं। संतोषी अजब प्रेम की गजब कहानी का सीक्वल बना रहे हैं। इसका टाइटल गजब हसीना अजब दीवाना है। फिल्म में रणबीर और कैटरीना नहीं होंगे बल्कि नई जोड़ी होगी। फिल्म में जैकी भगनानी को लिया जा चुका है। अंकिता ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। सभी को लगा कि जैकी और अंकिता की जोड़ी अच्छी लगेगी। पहले संतोषी और प्रोडयूसर रमेश तौरानी फिल्म में सोनम कपूर को लेना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अंकिता को लिया। जैकी फिल्म में एक अमीर केसिनोवा के किरदार में है। उनके लुक पर भी काफी काम किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment