मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री एश्ले ग्रीन जेम्स बांड श्रंखला की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाना चाहती हैं। वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक ग्रीन कहती हैं, "मैं बांड फिल्म में अभिनय करना पसंद करूंगी। मुझे मारधाड़ से भरपूर फिल्में पसंद है क्योंकि 'ट्वाइलाइट' फिल्मों में भूमिका के बाद मैं इस तरह का अभिनय सीख गई हूं। इस तरह की फिल्मों के किरदार बहुत मजबूत होते हैं। इस तरह के किरदार करना बहुत अच्छा है।" ग्रीन को अपने इस सपने को पूरा करने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल बांड श्रृंखला की 23वीं फिल्म में ब्रिटिश अभिनेत्री नाओमी हेरिस मुख्य भूमिका निभाएंगी।
No comments:
Post a Comment