मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिटनेस से खासी प्रभावित अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी अब इसी मूड में आ गईं हैं। चित्रांगदा ने हर सुबह जॉगिंग पर भी जाना शुरू कर दिया है। आने वाली फिल्म देसी बॉयज में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देने वाली चित्रांगदा ने बताया मैं अक्षय की फिटनेस से बहुत प्रभावित थी। उन्होंने मुझे बताया कि वह नजदीक के कौन से पार्क में जाते हैं। अब मैंने भी सुबह पांच बजे वहां जाना शुरू कर दिया है। नवंबर माह की 25 तारीख को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी।
No comments:
Post a Comment