मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड की हॉटेस्ट ब्यूटी कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं। सूत्रों के अनुसार जैकी भगनानी के ऑपोजिट हारोईन बनने के लिए कैट को 20 करोड़ रूपए का ऑफर दिया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। गौरतलब है कि करीना को अब तक इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस माना जा रहा था। बॉलीवुड में इन दिनों यह चर्चा जोरों पर है कि करीना को मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोईन के लिए आठ करोड़ रूपए का अरॅफर दिया गया है। हालांकि, न तो करीना और न ही "हीरोईन" के प्रोड्यूसर यूटीवी मोशन्स की ओर स ही इस खबर की कोई पुष्टि की है। सूत्रों की मानें तो, वासु भगनानी और राजकुमार संतोषी अपनी अपकमिंग फिल्म में जैकी भगनानी के ऑपोजिट किसी बड़ी एक्ट्रेस को लेना चाहते थे, ताकि फिल्म और हीरो को बड़े नाम का फायदा मिल सके। बताया जा रहा है कि फिल्म "अजब प्रेम की गजब कहानी" की शूटिंग के दौरान ही संतोषी ने कैट को यह ऑफर दिया था। हालांकि, उस समय कैट को संताषी के ऑफर पर दांव खेलना उचित नहीं लगा। लेकिन अब कैट ने संतोषी को ग्रीन सिग्नल दे दिया है।
No comments:
Post a Comment