Total Pageviews

Saturday, February 5, 2011

सौम्या के छोटे कपड़ों का राज


मुम्बई. खूबसूरत सौम्या को उनके प्रशंसक अब नये अंदाज एक नये रियल्टी शो में देखेगें. इसमें वो बादशाह खान के साथ नजर आयेगीं. इस रियल्टी शो में सौम्या के कपड़े देख कर उनके चाहने वालों को जोर का झटका जरुर लगने वाला है क्योंकि इससे पहले वो जिस कार्यक्रम में आती थी उसमें वो भरे पूरे कपड़ों में यानि गाउन व साड़ी में नजर आती थी जबकि अब वो मिनी स्किर्ट्स व ट्यूब टॉप में दिखाई देंगी. यानि पूरे सेक्सी अंदाज में वो किंग खान को इम्प्रेस करेंगी. कहीं सच में सौम्या अपनी ख़ूबसूरती से किंग खान रिझा तो नही रहीं, या उनके साथ कोई फ़िल्म में काम करने का चांस ले रही हैं या फिल्मों में काम पाने का कोई नया फंडा या कुछ...............!  पर जो कुछ भी है कहना तो पड़ेगा कि अपने नये अवतार में सौम्या खूबसूरत बहुत ही लग रही हैं.   

No comments:

Post a Comment