मुंबई. रोहन सिप्पी की फिल्म दम मारो दम भारत की पहली ऐसी फिल्म होगी, जो सरराउंड 7.1 डॉल्बी के साथ रिलीज होगी. रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा डिस्ट्रीब्यूट की गयी यह फिल्म गोवा में शूट की गयी है. फिल्म में मुख्य किरदार में अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु हैं. वहीँ दीपिका का सॉंग खासा चर्चा में है. रोहन सिप्पी का कहना है कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि उनकी फिल्म दम मारो दम हिंदी सिनेमा जगत में तकनीकी रूप से एक नयी शुरुआत कर रही है.यह फिल्म निर्देशकों में थ्रिल लायेगी.उन्होंने बताया है कि द डॉल्बी सरराउंड मिक्स फ्यूचर वक्र्स मीडिया लिमिटेड द्वारा किया गया है. डॉल्बी डिजिटल के माध्यम से साउंडट्रैक्स के स्पेटिअल डाइमेंशन किया जाता है और इससे ऑडियो डेफिनेशन की गुणवता बढ़ाई जाती है.
No comments:
Post a Comment