Total Pageviews

Saturday, April 9, 2011

अभिषेक की आवाज का जादू

मुंबई. फिल्म ब्लफ मास्टर के हिट गीत..राइट हियर राइट नाउ जैसे हीप हॉप गाकर.. गायिकी के क्षेत्र में कदम रखने वाले जूनियर बच्चन यानी अभिषेक दोबारा अब अपनी आवाज का जादू दिखा रहे है फिल्म दम मारो दम में। फिल्म के बोल हैं ठांय.ठांय...जिसे प्रीतम ने ही तैयार किया है। फिल्म भ्रष्ट्राचार का विरोध करती है। अभिषेक फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर बनें हैं। जो देश के भ्रष्ट लोगों का दिमाग सही करता है। फिल्म 22 तारीख को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म का आईटम नंबर दम मारो दम पहले ही लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment