मुंबई. शाहरुख खान अब अपने होम प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ऑलवेज कभी कभी के एक प्रोमोशनल वीडियो में वे खुद नजर आयेंगे. फिल्म का निर्देशन रोशन अब्बास कर रहे हैं. इस फिल्म से इंवेंट आयोजक करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी अभिनय जगत में प्रवेश करेंगी. फिल्म की कहानी हाई स्कूल छात्रों की समस्याओं और उनके जीवन पर आधारित है. इसी फिल्म में मशहूर रंगकर्मी सत्यदेव दुबे के बेटे सत्जीत दुबे और लव आजकल की अभिनेत्री जिसेले मोंटेरियो भी अहम भूमिकाओं में होंगी.
No comments:
Post a Comment