रा.वन और शाहरुख का जुनून
मुंबई. रा.वन फिल्म में शाहरुख खान सुपरहीरो का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा कहते हैं कि शाहरुख हीरो और निर्माता के तौर पर भी इस फिल्म के लिए पूरे जुनून से काम कर रहे हैं. अनुभव सिन्हा 2005 में फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर शाहरुख के पास पहुंचे थे. सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह साइंस फिक्शन फिल्म इतनी बड़ी बन जाएगी. "एक रात में यह फिल्म इतनी बड़ी नहीं हुई है लेकिन हमने लिखते समय ही इसे बड़ा करना शुरू किया. शाहरुख ने इस फिल्म में जितना पैसा डाला है वह कोई सोच भी नहीं सकता. वह इस फिल्म को लेकर काफी जोश से भरे हुए हैं. उन्होंने सोच लिया है कि वह रा.वन को इन सबसे बड़ी फिल्म बनाएंगे." अनुभव सिन्हा ने दस, तुम बिन और कैश फिल्मों का निर्देशन किया है. वह फिल्म से खुश हैं. "इस फिल्म में हमें भावनाओं सहित विजुअल इफेक्ट, एक्शन और बैकग्राउंड सब कुछ पेपर पर एक करना था ताकि स्क्रीन पर सब सही दिखाई दे. जेफ क्लाइसर बहुत ही अच्छे वीएफएक्स सुपरवाइजर हैं. साथ ही हैरी हिंगोरानी, रेड चिलीस के केतन यादव ने भी मदद की." ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाहरुख खान सिन्हा से खुश नहीं हैं लेकिन अनुभव सिन्हा ने इन्हें सिरे से खारिज किया है. "ऐसे समय में जब शादियां चार महीने नहीं टिकती मैंने और शाहरुख ने चार साल की लंबी दोस्ती का मजा लिया है. हमने 2007 में रा.वन पर काम करना शुरू किया और अब यह आखिरी स्टेज में है. यह संभव ही नहीं होता अगर हम दोनों के बीच किसी तरह का तनाव होता."
No comments:
Post a Comment