Total Pageviews

Monday, April 11, 2011

‘दम मारो दम’ के खिलाफ अभियान

मुंबई. गोवा में जन्मे और फिलहाल तंजानिया में रह रहे एक युवक ने ‘दम मारो दम’ में गोवा की गलत तस्वीर पेश करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ फेसबुक पर अभियान छेड़ा है. इसके अलावा ऑरकुट पर भी ऐसा ही अभियान चलाया जा रहा है. ‘दम मारो दम’ के टीवी पर आ रहे विज्ञापनों को देखकर गोवावासियों में नाराजगी है. खासतौर पर अभिनेत्री बिपाशा बसु के एक संवाद ने इस नाराजगी को बढ़ाया है. फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और बिपाशा हैं. नवाज शेख नामक युवक ने फेसबुक पर शुरू किये गये अपने पन्ने पर संदेश लिखा है कि सभी गोवावासियों से अपील है कि विज्ञापन,क्लिपिंग में आमतौर पर गोवा और खासकर महिलाओं के अपमानजनक और अश्लील चित्रण के विरुद्ध एकजुट हों. उसने लिखा है, ‘‘हम गोवा वाले इस अपमान को और बर्दाश्त नहीं कर सकते.’’ ऑरकुट पर जयपुर के ए.बी. काबुलीवाला ने लिखा है कि संवाद लेखक की गलती है बिपाशा की नहीं. इसलिए यदि आप किसी को आड़े हाथों लेना चाहते हैं तो संवाद लेखक के साथ या निर्माता या निर्देशक के साथ ऐसा किया जाए जिन्होंने फिल्म में ऐसे संवाद की इजाजत दी.’फेसबुक पर अभियान का समर्थन करने वाले डॉ. शेखर सरकार ने कहा कि गोवा की छवि धूमिल नहीं होनी चाहिए.

साभार सहारा लाइव

No comments:

Post a Comment