मुंबई. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘तीन थे भाई’ 15 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन किया है मृगदीप सिंह लांबा ने। ओम पुरी, श्रेयस तलपदे, दीपक डोब्रियाल, रागिनी खन्ना और योगराज सिंह ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई हैं। ‘तीन थे भाई’ एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन भाइयों की कहानी है। तीनों भाई जिंदगी में फ्लॉप रहे हैं और एक-दूसरे से वे नफरत करते हैं। उनके दादा की मौत के बाद जायदाद पर उनकी नजर है। लेकिन इसे पाने के पहले उन्हें कुछ ऐसे काम करना होंगे जिससे वे नफरत करते हैं। मसलन तीनों को एक रात साथ बैठकर गुजारनी होगी।
No comments:
Post a Comment