मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान इस वर्ष अपनी दोस्त ईशा श्रावणी से शादी करने वाले हैं। जहीर के माता-पिता चाहते हैं कि अब उनका बेटा शादी कर घर बसा ले। जहीर की पसंद ही उनकी पसंद है और जहीर की पसंद के बारे में सब जानते हैं। मोहाली में हुए भारत-पाक के बीच सेमीफाइनल में दर्शक दीर्घा में ईशा मौजूद थीं और वे लगातार जहीर का उत्साहवर्धन कर रही थी। जहीर और ईशा की दोस्ती 6 वर्ष पुरानी है। 2005 में दोनों की मुलाकात हुई। दोस्ती हुई और इसके कुछ वर्षों बाद वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे। बीच में एक-दो वर्ष के लिए वे अलग भी हो गए थे, लेकिन फिर एक हो गए। हाल ही में स्टेडियम में ईशा की मौजूदगी से इस बात को बल मिला कि जहीर और वे शादी कर सकते हैं। ईशा ने बॉलीवुड में कदम सुभाष घई की फिल्म ‘किस्ना’ से रखा था। इसके बाद वे चार-पाँच फिल्मों में और नजर आईं, लेकिन उनका करियर आगे नहीं बढ़ सका। वे बेहतरीन डांसर हैं और कई इवेंट्स में परफॉर्म कर चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment