मुंबई. बॉलीवुड में तेजी से उभर रहीं अनुष्का शर्मा अब लेडीज वर्सेस रिकी बहल फिल्म में नजर आएंगी. फिलहाल उन्हें यह सफाई देने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है कि यह एक हॉलीवुड फिल्म की नकल नहीं है. इस फिल्म में भी वह बैंड बाजा बारात के अपने हीरो रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी जिन्हें मीडिया में अब उनका बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. अनुष्का का कहना है कि उनकी नई फिल्म को हॉलीवुड फिल्म जॉन टकर मस्ट डाई की नकल बताया जाना सही नहीं हैं. वह कहती हैं, "यह बड़े दुख की बात है कि जब कोई फिल्म बनने लगती है तो कुछ लोग यही कहने लग जाते हैं कि यह फलां फिल्म की नकल है. कोई इस बात की परवाह नहीं करता कि हम कितनी मेहनत से कोई ऑरिजनल प्रॉडक्ट तैयार करते हैं." जैसे मेटकाफ स्टारर जॉन टकर मस्ट डाई चार लड़कियों के बारे में है जिन्हें पता चलता है कि उन्हें धोखा दिया जा रहा है. इसके बाद वह मेटकाफ को सबक सिखाती हैं. जॉन टकर मस्ट डाई में इन चारों महिलाओं के किरदार ब्रिटेनी स्नो, अशांति, सोफिया बुश और अरील केबल ने अदा किए हैं. वहीं लेडीज वर्सेस रिकी बहल में मुख्य किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं जबकि अनुष्का शर्मा परिणिती चोपड़ा, दीपानिता शर्मा और अदिति शर्मा के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनने वाली लेडीज वर्सेस रिकी बहल के बारे में अनुष्का कहती हैं, "अगर आप लेडीज वर्सेस रिकी बहल की कहानी तो देखें तो इसमें साफ तौर पर यह बात है कि हीरो लड़कियों को अपनी तरफ आकर्षित करके पैसे कमाता है लेकिन बाद में उसे अपनी प्रेमिका मिल ही जाती है जिसका किरदार मैंने निभाया है." 2008 में शाहरुख खान के साथ रब ने बनाई दी जोड़ी से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का कहती हैं कि बॉलीवुड में खामियां निकालने वालों की कमी नहीं है. 24 वर्षीय अनुष्का के मुताबिक, "कभी कभी मैं महसूस करती हूं कि कुछ लोगों को बस टांग खींचने की आदत होती है. इसके लिए हमें किसी बाहरी आदमी की जरूरत नहीं है. अंदर ही इतने सारे लोग यह काम कर लेते हैं. लोग पूरी फिल्म को जाने बिना ही उसे हॉलीवुड की फिल्मों से जोड़ने लग जाते हैं."
No comments:
Post a Comment