Total Pageviews

Tuesday, April 12, 2011

श्वेता तिवारी को फिल्म का ऑफर

मुंबई. फिल्म 'बिन बुलाए बराती' में श्वेता तिवारी दो हॉट नंबर करेंगी और एक महत्वपूर्ण रोल में भी नजर आएंगी. इससे पहले इस फिल्म में मल्लिका सहरावत थी.  'बिग बॉस 4' की सफलता के बाद श्वेता किसी बड़ी फिल्म में किस्मत आजमाना चाहती थीं. ऐसे में जब श्वेता को फिल्म 'बिन बुलाए बराती' का ऑफर मिला, तो उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया. श्वेता ने बताया, 'मैं फिल्म में न सिर्फ आइटम नंबर कर रही हूं, बल्कि फिल्म की लीड हीरोइनों में से एक हूं. फिल्म में आफताब शिवदासानी, निशा कोठारी भी हैं. 

No comments:

Post a Comment