Total Pageviews

Sunday, April 3, 2011

तुषार और राधिका आप्टे का चक्कर


मुंबई. आखिर राधिका आप्टे कौन है और इसका तुषार कपूर से क्या चक्कर है. इसी वजह से  एकता कपूर भी  इन दिनों अपने भाई तुषार से काफी नाराज है। एकता को तुषार की साथी एक्ट्रेस राधिका आप्टे से बढ़ती नजदीकी बर्दाश्त नहीं हो रही। तुषार और राधिका के संबंध को लेकर इनके परिवार में काफी तनाव है। सारा मामला तब बिगड़ा जब एक टीवी शो के दौरान तुषार से पूछा गया कि बॉलीवुड की पांच सेक्सी अभिनेत्रियां कौन हैं? जवाब में तुषार ने करीना, प्रियंका और कैटरीना का नाम लिया और अन्य अभिनेत्रियों के बारे में सोचने लगे। इस बीच इसी शो में मौजूद एकता कपूर ने राधिका आप्टे का नाम ले लिया। जब शो को होस्ट करने वाले ने पूछा कि यह राधिका कौन है? तो एकता ने भी जवाब में कहा कि मुझे पता नहीं। एकता इतने पर ही नहीं रूकी। एकता ने कहा कि महिलाओं को लेकर मुझे अपने भाई का टेस्ट पसंद नहीं है। एकता यहीं पर नहीं रूकी। उसने कहा कि तुषार जिसको चाहते हैं वह उन्हें पसंद नहीं है। एकता के इतना कहने पर तुषार भी भड़क गए। उन्होंने कहा कि मुझे एकता के मंजूरी की जरूरत नहीं है।

No comments:

Post a Comment