Total Pageviews

Wednesday, April 6, 2011

‘घायल’ का सीक्वल बनायेंगे सन्नी देओल

मुंबई. 21 वर्ष बाद सन्नी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी चौधरी करेंगे और सन्नी इसमें हीरो होंगे। फिल्म जहाँ खत्म हुई थी वही से इसकी कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। 1990 में सन्नी ने अपने बैनर विजयेता फिल्म्स तले ‘घायल’ बनाई थी, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था। न केवल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी बल्कि सनी के अभिनय और फिल्म को आलोचकों द्वारा भी सराहा गया था। सन्नी ने इस फिल्म के लिए कई पुरस्कार जीते थे, जिनमें राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल है। ‘घायल’ के सीक्वल बनाने की सन्नी कई दिनों से सोच रहे हैं। पहले उन्होंने तिगमांशु धुलिया को यह जिम्मा सौंपा था, लेकिन सनी अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे, लिहाजा सीक्वल की योजना खटाई में पड़ गई थी। ‘यमला पगला दीवाना’ की सफलता के बाद सन्नी के करियर में उछाल आ गया है और एक बार फिर कई निर्देशकों ने सन्नी के साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर की है। ‘घायल’ के सीक्लव में कई बदलाव किए जा रहे हैं। मीनाक्षी शेषाद्रि की जगह नई हीरोइन रखी जा रही है और संभव है कि करिश्मा कपूर इस फिल्म में ‍नजर आएँ। साथ ही राजकुमार संतोषी की जगह अश्विनी अब फिल्म का निर्देशन करेंगे।

No comments:

Post a Comment