मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा को एक बार फिर अपनी डिजाइनिंग क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिला है। फिल्म "दबंग" में रज्जो की भूमिका निभाने के कारण सोनाक्षी ने अपने फैशन डिजाइनर बनने की महत्वाकांक्षा को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन अब प्रोवोग ब्रांड के जरिए वे अपनी इस इच्छा को पूरा करने जा रही हैं। हाल ही में उन्हें इस फैशन ब्रांड का एम्बेसेडर अपॉइंट किया गया है। अगले सीजन के लिए वे इसके आउटपुट में अपना इनपुट देंगी। सोनाक्षी कहती हैं, "मैं प्रोवोग के विंटर कलेक्शन पर काम करने वाली हूं जिससे मैं काफी उत्साहित हूं। अगले हफ्ते मैं अपने इनपुट्स और कुछ स्केचेज देने उनके ऑफिस जाने वाली हूं।
No comments:
Post a Comment