Total Pageviews

Monday, September 5, 2011

तमिल फिल्म 'वेदी' में समीरा रेड्डी


प्रभु देवा द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म 'वेदी' में समीरा रेड्डी नजर आएंगी। इस फिल्म में समीरा रेड्डी और विशाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 2008 में आई गोपीचंद स्टारर सफल तेलुगू फिल्म 'सूर्यम' का रिमेके है। जी के फिल्म कार्पोरेशन ने 2010 में प्रभुदेवा को इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए साइन किया था। श्रेया रेड्डी फिल्म 'वेदी' की निर्माता है, जबकि विजय एंथोनी ने फिल्म का संगीत दिया है। अनुष्का शेट्टी और हंसिका मोटवानी द्वारा ट्रिशा कृश्षन के रोल को ठुकराए जाने के बाद समीरा रेड्डी ने ये रोल करना स्वीकार किया। चेन्नई में 1 सितंबर को 'वेदी' फिल्म का ऑडियो लांच किया गया। सोफी चौधरी ने इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग किया है। 

No comments:

Post a Comment