Total Pageviews

Sunday, September 4, 2011

निर्देशक जगमोहन मूंदड़ा का निधन

मुंबई.(देश दुनिया)."बवंडर" और "प्रोवोक्ड" जैसी लीक से हटकर फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक जगमोहन मूंदड़ा का रविवार सुबह निधन हो गया। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे मूंदड़ा की मुंबई के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। 62 वर्षीय मूंदड़ा के निधन से संपूर्ण फिल्म जगत में शोक की लहर है। अभिनेत्री नंदिता दास की "बवंडर" और ऎश्वर्या राय की "प्रोवोक्ड" जैसी फिल्मे निर्देशित करने वाले मूंदड़ा राजस्थान के बीकानेर से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने जयपुर की साथिन भंवरी देवी के जीवन पर बवंडर बनाई थी। इस फिल्म की पटकथा भी जयपुर के ही हरिराम आचार्य ने लिखी थी। इस महीने के आखिर में वे "किस्सा कुत्ते का" नामक फिल्म शुरू करने वाले थे।

No comments:

Post a Comment