Total Pageviews

Tuesday, September 6, 2011

तारा डिसूजा का नया होगा अंदाज़


मुंबई. (देश दुनिया).  यशराज फिल्मस ने आने वाली फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में पूर्व मॉडल तारा डिसूजा नजर आएंगी। तारा किंगफिशर कैलेंडर बिकनी शूट प्रतियोगिता के अलावा फोर्स इंडिया का हिस्सा रह चुकी हैं। फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में मॉडल तारा, अली जफर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। तारा ने अपनी फिल्म में सफर की शुरुआत 'द अंग्रेज' फिल्म से की थी। इस फिल्म में उन्होंने शीतल की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा तारा ने फिल्म 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' में मालविका की भूमिका निभाई है। सोशल नेटवर्किंग की पृष्ठभूमि पर आधारित यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

No comments:

Post a Comment