Total Pageviews

Monday, September 5, 2011

डिपार्टमेंट में अमिताभ


मुंबई. (देश दुनिया). सुपरस्टार अमिताभ बच्चन रामगोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म डिपार्टमेंट में छोटा सा किरदार निभाएंगे। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि वह फिल्म में एक मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो रही है।  इस फिल्म में पहले अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका निभाने वाले थे पर डेट की समस्या को लेकर उन्होंने यह फिल्म नहीं की। उसके बाद रामू ने मुख्य भूमिका के लिए दम मारो दम में अभिषेक के साथ काम कर चुके राणा डग्गूबती को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया। अमिताभ पहले भी रामगोपाल वर्मा के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने रामू की तीन फिल्मों सरकार, सरकार राज और रण में काम किया है। रामू की इस नई फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, नसीरूद्दीन शाह और अंजना सुखानी भी काम कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment