Total Pageviews

Thursday, September 8, 2011

अब हॉलीवुड में अमिताभ बच्चन

केलिर्फोनिया.(देश दुनिया). बॉलीवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन अब हॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवे दिखाते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ हॉलीवुड फिल्म "द गेट गेट्सबाई" में अभिनय करने की हामी भर दी है। स्कॉट फिजराल्ड की नावेल से प्रेरित 125 मिलियन डॉलर की यह फिल्म बिग भी की पहली हॉलीवुड फिल्म होगी। फिल्म निर्देशक बैज लुहरमान के मुताबिक यह एक थ्री-डी फिल्म होगी। इसक टू-डी संस्करण वार्नर ब्रदर्स पिक्चर इंटरटेंमेंट कंपनी के तहत बनाया जाएगा। फिल्म में लीड रोल में हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डी कैपिर्यो हैं।

No comments:

Post a Comment